कब से शुरू करें बच्चो को टीवी और मोबाइल दिखाना,

कब से शुरू करें बच्चो को टीवी और मोबाइल दिखाना ?

बार-बार मुझसे बच्चों के माता-पिता पूछते हैं की कब से शुरू करें बच्चो को टीवी और मोबाइल दिखाना ? (At what age can children watch TV or mobile ?)

 

  •  सबसे पहले हमें जानना होगा की बच्चों के दिमाग की ग्रोथ होती है 2 से 3 साल तक । लगभग 90 से 95% तक बच्चों के दिमाग की ग्रोथ 2 साल तक हो जाती है तो हमें इस बात का ध्यान रखना है की  हम बच्चों को कम से कम मोबाइल और TV दिखाएं । Ideally हमें 2 से 3 साल तक tv और मोबाइल बिल्कुल भी नहीं दिखाना चाहिए जिससे कि दिमाग की ग्रोथ बच्चों में नार्मल होती रहे ।

 बच्चों को बिल्कुल भी नहीं दिखाना है TV और मोबाइल 2 साल से पहले

 

  • हां आजकल के समय में यह करना बहुत ही कठिन है क्योंकि 24 घंटे बच्चों के सामने मोबाइल या TV हमेशा रहते हैं तो हमें इस बात का ध्यान रखना है कि बच्चों का 2 साल तक मोबाइल और टीवी से डायरेक्ट कांटेक्ट नहीं हो 
  •  ज्यादातर हम बच्चों को मोबाइल या TV से खाना खिलाते हैं या फिर रोने से चुप कराने में इस्तेमाल करते हैं तो हमें इस बात का ध्यान रखना है कि, हम ऐसा बिल्कुल भी नहीं करें इसकी जगह हम और तरीके अपनाएं क्योंकि जब टीवी और मोबाइल नहीं होते थे तब भी हम बच्चों को खाना खिलाते थे या ऐसे ही चुप कराते थे इसके लिए हमें थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी

इसके तरीके है - बच्चों को खिलौनों से खिलाए, उनके साथ खुद खेले, कोई प्ले करें उनके साथ उन्हें बेहला सकते हैं और टीवी और मोबाइल से बचा सकते हैं

  • कई बार हम सोचते हैं कि बच्चा मोबाइल में कोई गेम खेलेगा और सीखेगा इसके लिए बहुत टाइम है और जिंदगी भर बच्चा मोबाइल और टीवी को यूज करने वाला है, तो इसलिए हमें कोशिश करनी है कि बच्चे का ध्यान दूसरी चीज़ों में लगा रहे और टीवी या मोबाइल स्क्रीन से बचा रहे जिससे बच्चे के ब्रेन की ग्रोथ बहुत ही अच्छी हो
  • अगर आपका बच्चा पहले से ही टीवी और मोबाइल देखता है और उसे आदत पड़ गई है, तो धीरे-धीरे करके उसका टीवी और मोबाइल छुड़वाए इसलिए धीरे-धीरे उसका टाइम घटाएं या फिर आप एकदम से दिखाना बंद कर दें और दूसरी चीजों में बच्चे का ध्यान लगाए हो सकता है बच्चा एक-दो दिन चिड़चिड़ा रहे लेकिन फिर वह समझ जाएगा कि मुझे टीवी और मोबाइल नहीं देखने को मिलेगा, मुझे ऐसे ही अपने आप को बिजी रखना है हां यह है तो बहुत मुश्किल लेकिन आप कोशिश करेंगे तो यह जरूर हो जाएगा

 

Read this blog in English-At what age can children watch TV or mobile?

हिंदी में वीडियो देखने के लिए क्लिक करें (कब से शुरू करें बच्चो को टीवी और मोबाइल दिखाना ?)

https://youtu.be/h1k1n3WtXug

 

Scroll to Top